चतरा
तेजस्वी यादव ने आज चतरा में चुनावी सभा की। उन्होंने राजद और इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी रश्मि प्रकाश के समर्थन में लोगों से मतदान की अपील की। यहां यादव ने कहा कि बीजेपी आपके हाथ में तलवार देना चाहती हैं और हम कलम देना चाहते हैं। नौकरी देना चाहते हैं। आपको तय करना है कि आप क्या लेना पसंद करेंगे। कहा बीजेपी समाज को बांटने का काम करती है। यादव ने कहा, ये चुनावी सभा है और लोकतंत्र का महापर्व है। कहा कि हम लालू प्रसाद यादव का संदेश लेकर यहां आये हैं। यहां की जनता ने आजतक लालू जी का झंडा नीचे नहीं होने दिया है। आरजेडी के झंडा को हमेशा उपर रखने का काम किया है। कहा कि हमारी पार्टी गरीबों के लिए है। हम आपके मान-सम्मान और अधिकारी की लड़ाई लड़ते हैं। कहा समाज में समानता रहे, भाईचारा रहे, शांति रहे, इसके लिए लडाई लड़ते हैं। इसी से जुड़े सवालों के लिए लड़ते हैं। यादव ने कहा, क्यों करते हैं ये सब। कहा कि आप सबकी जो प्रत्याशी बनाई गयी हैं रश्मि प्रकाश वो पूरे झारखंड में सबसे कम उम्र की प्रत्याशी हैं। कहा रश्मि का ये कहना कि उनकी उम्र 26 साल है लेकिन उनकी सोच 56 साल वाली है, ये सही बात है। कहा कि आपने इनको और इनके काम को देख लिया है, अब आप मेरी बात मानिये और लालू यादव की बात मानिये। कहा कि एक बार आप इनको विधायक बनाकर देखिये कि ये कैसे चतरा और हंटरगंज को आगे ले जाने का काम करेंगी। नई सोच की हैं। किसी के साथ भेदभाव नहीं करेंगी, इसकी गारंटी मैं लेता हूं। किसी को नुकसान नहीं पहुंचायेगी। विकास के काम में तेजी लायेंगी। कहा कि आपकी आवाज को झारखंड के विधानसभा में पहुंचाने के लिए कोई चाहिये कि नहीं।
तेजस्वी ने कहा, रश्मि जोरदार ढंग से जनता की आवाज को आगे ले जाती हैं। अब इनकी आवाज को विधानसभा तक लाने वाला कोई चाहिये कि नहीं। कहा, ये काम आप इस चुनाव में कर सकते हैं। कहा कि आपकी समस्याओं को ये विधानसभा में मजबूती से उठाने का काम करेंगी। शिक्षित हैं और इनके दामन में कोई दाग नहीं है। लेकिन दूसरे तरफ चले जाइये तो ये बात आपको नहीं मिलेगी। कहा कि हमारा एक ही मकसद है। चतरा आगे बढ़े। झारखंड आगे बढ़े। कहा जब से झारखंड बना है, तबसे सबसे अधिक समय तक बीजेपी ने राज किया। लेकिन इन्होंने क्या किया चतरा के लिए। कहा कि जो भी काम दिख रहा है वो सत्यानंद भोक्ता के द्वारा किया गया काम है। कहा कि अगर इसमें कोई कमी और गलती रह गयी हो तो इसके लिए तेजस्वी यादव माफी मांगता है। कहा कि ये जो चुनाव है, मामूली चुनाव नहीं है। ये देश का सबसे बड़ा चुनाव है। कहा ये देश के संविधान को बचाने का चुनाव है। देश के लोकतंत्र को बचाने का चुनाव है। पिछली बार आपने सत्यानंद भोक्ता को जिताया। हेमंत सोरेन की सरकार बनी। लेकिन बीजेपी की सोच देखिये कितनी नीचे की है। बीजेपी के लोग इसमें लग गये कि इस सरकार को गिराना है। जनादेश वाली सरकार को गिराने में लग गये। कहा कि सीबीआई लगाकर विधायक को डरा के अपनी ओर मिला लो। जो नहीं डरेगा उसको खरीद लो।
कहा बीजेपी गरीबों की पार्टी नहीं है। ये पूंजीपतियों की पार्टी है। कहा कि इन्होंने आदिवासी सीएम हेमंत सोरेन को जेल भेज दिया। कहा कि हम पर केस है। आये दिन समन करता और पूछताछ के लिए बुलाता है। कहा कि इसी तरह लालू जी को जेल भेजा गया। सोचा कि लालू जी डर जायेंगे। लेकिन लालू यादव क्या इनसे डरने वाले हैं। हमलोग जेल से डरने वाले हैं। कृष्ण का हवाला देते हुए कहा कि हमारा तो जन्म ही जेल में हुआ। कहा कि ये लालू जी ऐसा नेता हैं औऱ आरजेडी ऐसी पार्टी है, जो आज तक बीजेपी के सामने झुकी नहीं है। कहा लालू के शरीर में जितना खून था, उसे सांप्रदायिक ताकतों को भगाने और हराने में खर्च कर दिया। अभी भी जितना खून बचा है, उसे बीजेपी को भगाने में लगा रहे हैं। कहा लालू से जब बीजेपी नहीं सकी तो सोचा कि तेजस्वी पर केस कर दो। इसके भाई-बहन पर केस कर दो। कहा हमलोग डरने वाले नहीं हैं। कहा कि सांच को आंच किस बात की। जो गलत करता है वो डरता है, लेकिन जो ईमानदार है और जिसके साथ जनता खड़ी है, वो कभी नहीं डरेगा। कहा हम आपके लिए लड़ते हैं। लड़ने की ताकत कहां से आती है, ये ताकत आप देते हैं। ये ताकत हमको आपसे मिलती है। कहा कि यहां तो बीजेपी सफल नहीं पाई सरकार गिराने में लेकिन बिहार में इन्होंने हमारे चाचा नीतीश को ही हाईजेक कर लिया। कहा कि अभी आप हेमंत सोरेन को सीएम बनाइये और 2025 में हमलोग बिहार में भी सरकार बनायेंगे। कहा, राजनीति में कोई सिद्धांत कोई विचारधारा होनी चाहिये। बीजेपी के पास कोई विचारधारा नहीं है। कहा कि इस सीट पर इन्होंने लोजपा का सहारा लिया है, लेकिन इससे समाज टूटने वाला नहीं है। आपको एक रहना है। इधर-उधर भटकना नहीं है। कहा जब तक झाऱखंड में 10 लाख युवा को नौकरी नहीं दिलायेंगे हमलोग चुप बैठने वाले नहीं है। कहा बीजेपी हिंदू मुस्लिम करती है। देश का मिसाइल मेन कौन है। अबुल कलाम। कहा कलाम नहीं होते तो क्या मिसाइल देश बना लेता।